जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-बीती रात आधी तूफान से कुआकोंडा ब्लाक के कई ग्राम पंचायत मे नुकसान पहुंचा है।इसका जायजा लेने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुडामी क्षेत्र का दौरा किया ।
इस दौरान उन्होंने पाया कि,कई घरों में पेड़ टूट कर गिरे हैं,धान व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्रियों बर्बाद हो चुकी है,कई मवेशियों को क्षति पहुँची है,ग्रामीणों को बेहद नुक़सान का सामना करना पड़ा है।

आँधी तूफ़ान से
बिजली के खम्बे टूट गये क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूरी तरह बाधित है।

इस दौरान मुडामी ने ग्रामीणों को उचित मुआवजा दिलाने के लिये SDM भारद्वाज से बात की और शीघ्र शीघ्र राहत देने का अनुरोध किया।
बिजली विभाग के अधिकारियों से भी बात कर जल्द बिजली व्यवस्था बहाल करने हेतु भी उन्होंने चर्चा की।