जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
गंभीर रूप से घायल मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ हेतु बड़े अस्पतालों में रेफर करें जिला प्रशासन, मुआवजा की राशि बढ़ाये राज्य सरकार–मुक्ति मोर्चा

जगदलपुर:-बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद के नेतृत्व में मुक्ति मोर्चा के जिला इकाई के पदाधिकारियों द्वारा आज डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंच, विगत दिनों सड़क दुघर्टना में घायल कलचा ग्राम पंचायत के निवासियों से मुलाकात कर मरीजों के उपचार का हाल चाल जाना व मेडिकल कॉलेज प्रशासन को मरीजों के बेहतर इलाज करने हेतु निवेदन किया, मुक्ति मोर्चा के संयोजक नवनीत चांद ने जिले के जनप्रतिनिधियों जिला प्रशासन के आला अधिकारियों व राज्य सरकार से घायल मरीजों के हित में अपील करते हुए कहा कि अस्पताल में इलाज करा रहे घायल मरीजों में, कुछ मरीजों का हालात गंभीर अवस्था में वर्तमान में पाया जा रहा है। बेहतर इलाज हेतु इन्हें बड़े अस्पतालों में भेजे जाने की आवश्यकता ,महसूस हो रही है। यही मांग मरीजों के परिजनों के द्वारा भी अस्पताल प्रशासन से यह अपील की जा रही है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ,जिला प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में मरीजों बेहतर इलाज हेतु बड़े अस्पतालों में रेफर किए जाने की मांग मुक्ति मोर्चा करता है।वही राज्य सरकार से निवेदन करता है। कि इस दुर्भाग्य दुर्घटना में अपने प्राण गंवाने वाले मृतक के परिजनों को मुआवजा की राशि 2 लाख से बढ़ाकर कम से कम 5लाख रुपए दिए जाना चाहिए। उक्त मरीजों के मुलाकात में, मुक्ति मोर्चा के बस्तर जिला संयोजक भरत कश्यप, कांकेर जिला संयोजक रोशन सचदेव, शहर जिला महासचिव सुनिता दास, शहर जिला उपाध्यक्ष शनी राजपूत व अन्य पदाधिकारियों उपस्थित थे