November 28, 2023
Uncategorized

22 लाख रुपए की लागत से बीजापुर के मुक्तिधाम का होगा जीर्णोद्धार, विक्रम शाह मंडावी ने किया भूमि पूजन

Spread the love

जिया न्यूज:-कुशल चोपड़ा बिजापुर,

वार्ड क्र. 02 में 700 मीटर लम्बी पाइप लाइन का भी भूमि पूजन।

बीजापुर:-शनिवार को बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने बीजापुर के मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार का भूमि पूजन किया। जिसकी लागत 22 लाख रुपए होगी। साथ ही नगर पालिका बीजापुर के वार्ड क्रमांक 02 में 700 मीटर लम्बी पाइप लाइन के विस्तार का भूमि पूजन भी विक्रम शाह मंडावी ने किया इस पाइप लाइन के विस्तार होने से वार्ड वासियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
भूमि पूजन के दौरान ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, ज़िला कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा, ज़िला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया,सीएमओ श्री नुरेटि, वरिष्ठ पार्षद प्रवीण डोंगरे, कलाम खान, कविता यादव, जय कुमार नायर, रितेश दास, पार्षद सोनमती ताती, ललिता झाड़ी, वार्ड क्रमांक 02 के पार्षद लक्ष्मण कड़ती, संतोष गुप्ता, राजेश जैन, श्यामू गुप्ता, गिरधारीलाल राठी, संजना चौहान सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

Related posts

डॉ0 अभिषेक पल्लव की कमी खल रही उनके मरीजों को

jia

जिलाधीश संग जिला पुलिस कप्तान पहुंचे माओवादियों के गढ़,मुख्यकार्य पालन अधिकारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी थे मौजूद

jia

सीआरपीएफ 199 बटालियन के जवानों ने पौधा रोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!