March 21, 2023
Uncategorized

बस्तर जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक किराना राशन दुकान खोलने की अनुमति देने हेतु मुक्तिमोर्चा ने बस्तर कमिश्नर व कलेक्टर के नाम लोहण्डीगुड़ा SDM को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

जिया न्यूज़:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-बस्तर जिले के हर ग्राम पंचायत में एक किराना राशन दुकान खोलने व अनुमति देने की मांग को लेकर बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के सदस्यों ने बस्तर कमिश्नर व जिला कलेक्टर के नाम लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन। जिला अध्यक्ष भरत कश्यप व जिला उपाध्यक्ष सीमांचल ठाकुर ने कहा कि गरीब लोगों का जीना हुआ मुश्किल। रोजमर्रा की जरूरत समान को अधिक दाम में ख़रीदने में मजबूर। लॉक डाउन का फायदा उठा रहे दुकानदार। दुकान सामने से बंद लेकिन पीछे से दे रहे समान अधिक दाम पर बेचा जा रहा है।

अगर हर पंचायत में एक दुकान को नियम और शर्तो के साथ दुकान खोलने की कम से कम सीमित समय एवं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अनुमति दी जाए। गरीब परिवारों को कोरोना वाइरस से ज्यादा गरीबी परेशान कर रही है,जिसके पास पैसा है ओ लोग ठीक है। जिनके पास पैसा नही है उन लोग एक टाइम का खाना भी नसीब नही हो पा रहा है।कुछ लोग आज काम कर के जो पैसा मिलता उसे आज ही उस पैसे का उपयोग करते थे,लॉक डाउन के चलते काम नही मिल पा रहा है। बस्तर संभाग कमिश्नर व जिला कलेक्टर इस समस्या को देखते कोरोना महामारी के जो नियम व शर्त का पालन करते हुए अनुमति प्रदान करे। इस दौरान भरत कश्यप, सीमांचल ठाकुर, भुवनेश्वर ठाकुर, तुलसी सेठिया, दिलीप पटेल, रामदेव आदि उपस्थित थे

Related posts

भू-अभिलेख शाखा के मानचित्रकार को किया गया निलंबित

jia

होली पूर्व पुलिस एक्शन मोड में,
प्रेशर हार्न, फटाका साईलेंसर पर कार्यवाही

jia

कांकेर के नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी से व्यायाम शिक्षकों की सौजन्य भेंट

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!