जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-बस्तर जिले के हर ग्राम पंचायत में एक किराना राशन दुकान खोलने व अनुमति देने की मांग को लेकर बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के सदस्यों ने बस्तर कमिश्नर व जिला कलेक्टर के नाम लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन। जिला अध्यक्ष भरत कश्यप व जिला उपाध्यक्ष सीमांचल ठाकुर ने कहा कि गरीब लोगों का जीना हुआ मुश्किल। रोजमर्रा की जरूरत समान को अधिक दाम में ख़रीदने में मजबूर। लॉक डाउन का फायदा उठा रहे दुकानदार। दुकान सामने से बंद लेकिन पीछे से दे रहे समान अधिक दाम पर बेचा जा रहा है।

अगर हर पंचायत में एक दुकान को नियम और शर्तो के साथ दुकान खोलने की कम से कम सीमित समय एवं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अनुमति दी जाए। गरीब परिवारों को कोरोना वाइरस से ज्यादा गरीबी परेशान कर रही है,जिसके पास पैसा है ओ लोग ठीक है। जिनके पास पैसा नही है उन लोग एक टाइम का खाना भी नसीब नही हो पा रहा है।कुछ लोग आज काम कर के जो पैसा मिलता उसे आज ही उस पैसे का उपयोग करते थे,लॉक डाउन के चलते काम नही मिल पा रहा है। बस्तर संभाग कमिश्नर व जिला कलेक्टर इस समस्या को देखते कोरोना महामारी के जो नियम व शर्त का पालन करते हुए अनुमति प्रदान करे। इस दौरान भरत कश्यप, सीमांचल ठाकुर, भुवनेश्वर ठाकुर, तुलसी सेठिया, दिलीप पटेल, रामदेव आदि उपस्थित थे