जिया न्यूज़:-रवि दुर्गा-किरंदुल,
किरंदुल:-जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के द्वारा जिस प्रकार से प्रदेश मे कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए दंतेवाड़ा जिले में इन दिनों 14 दिन के लिये यानी आज से लेकर 28 तारीख तक कंटेटमेन्ट ज़ोन घोषित किया गया है एवं प्रशासन के द्वारा जारी गाइड लाइन में आम जनता की राहत हेतु मेडिकल स्टोर्स, दुग्ध पार्लर, सब्जी दुकान, चिकन-मटन आदि इन दुकानों को खोलने निर्धारित समय तय कर अनुमति दी गई है.

इस दौरान लौह नगरी किरंदुल में भी लॉक डाउन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है व्यापारी बंधुओ का भी इसमें अपना पूरा पूरा समर्थन दे रहे है. इस बीच नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मृणाल रॉय अपनी पालिका टीम के साथ निकलकर नगर भ्रमण किया और लोगों से अपील करते हुए लोकडाउन का पालन करने को कहा और जनता का भी इस दौरान भरपूर समर्थन मिला.
इन बीच किरंदुल नगर पुलिस बल भी अपनी ड्यूटी बखूभी से निभा रहे हैं.