December 4, 2023
Uncategorized

बड़े कारली में 45 वर्षीय एक ग्रामीण की हत्या , गांव में छाया मातम

Spread the love

बड़े कारली में 45 वर्षीय एक ग्रामीण की हत्या , गांव में छाया मातम
नाबालिक समेत पाँच गिरफ्तार,गीदम पुलिस की कार्यवाही

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,

गीदम:-गीदम थाना क्षेत्र के बड़े कारली गांव के साईं पारा में बीती रात एक ग्रामीण की हत्या हो गई। घटना स्थल से मिली प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार जामु राम कश्यप का अपने परिवार के साथ अपने घर मे था। तभी मंगलवार की रात्रि लगभग 8 बजे 4 से 5 की संख्या में कुछ लोग पहुँचे। और 45 वर्षीय जामुराम को घर से बाहर निकाल कर टंगिया से मारकर उसकी हत्या कर दी । इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया। मृतक की पत्नी पारो ने बताया कि मंगलवार रात्रि 4 से 5 की संख्या में लोग घर के अंदर घुसे थे और उसके पति को बाहर निकाल कर टँगिया से वार करने लगे। बताया जा रहा है कि जादू टोने के शक पर हत्या की गई है। पुलिस मौके पर पहुच कर मामले की पतासाजी में जुट गयी है। और पुलिस इस मामले में 4 से 5 लोगो को गिरफ्तार कर पूछताछ भी कर रही है।

गीदम पुलिस ने त्वरित कार्यवाही से 24 घंटे के अंदर आरोपियों को किया गिरफ्तार

गीदम थाना प्रभारी जयसिंह खूटे ने बताया कि मृतक के पुत्र की रिपोर्ट के आधार पर थाना गीदम में अपराध क्रमांक 40 / 2021 धारा 148, 149, 302, 201, 120 (बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को मामले को अवगत करा कर उनके मार्गदर्शन एवं निर्देशन में घटना की विवेचना कर 24 घंटे के अंदर चार आरोपियों की तलाश कर उन्हें पकड़ा गया। जिसमें सुरेश कुंजाम, राकेश कश्यप, सूदराम कश्यप, मिट्ठू राम कश्यप को पकड़ा गया। मुख्य आरोपी सुरेश कुंजाम ने बताया कि मृतक हमारे ऊपर जादू टोना करता था। इस कारण उसने उस पर टंगिया से हमला किया और अन्य आरोपियों ने भी इस घटना में अपना अपराध स्वीकार किया। इन आरोपियों के साथ एक नाबालिक को भी गिरफ्तार किया गया जिसे बाल सुधार संप्रेषण गृह भेजा जा रहा है। इस घटना में थाना प्रभारी गीदम जयसिंह खूटे के नेतृत्व में उप निरीक्षक संतोष धमगाये, प्रधान आरक्षक राजकुमार सिंह, कौशल कुमार मिर्जा, व अन्य आरक्षको का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts

बस्तर में नक्सली समस्या अपनी अंतिम सांसे गिन रही है – आईजी

jia

लीपापोती में जुटा जावंगा पॉलिटेक्निक प्रशासन,सप्लाई का मामला

jia

दीपक के बुझने से जिले में अंधेरा, राजनीति से उपर लोगों की भावनाएं जुड़ी थी

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!