जिया न्यूज़:-जगदलपुर,

जगदलपुर :-बड़ाजी क्षेत्र के मुरुम खदान में एक बैल फॅस जाने की सूचना मिलने की नगर सेना की टीम मौके पर पहुँची, घंटो की मशक्कत के बाद बैल को सही सलामत निकाला गया,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगर सेना प्रभारी संतोष मार्बल ने बताया कि बड़ाजी थाना प्रभारी द्वारा एक मूरूम खदान में बैल गिरने की सूचना पर जिले के बाढ बचाव दल मय उपकरण सहित रवाना किया गया।

बाढ़ बचाव दल द्वारा घटनास्थल पहुंचकर कठिन परिस्थितियों में 35 फीट गहरे मुरूम खदान के बीच में फंसे हुए मुन्ना लाल यादव के बैल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जवानों द्वारा अदम्य साहस का परिचय दिया गया।