जिया न्यूज:-बिजापुर,

बिजापुर:-आजादी का अमृत महोत्सव, जिले के नवीन कैम्पों में ग्रामीणों के साथ मिलकर किया गया ध्वाजारोहण।ग्रामीणों को राष्ट्रीय पर्व के महत्व को बताते हुये हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व।कैम्प के नजदीक ग्रामों के ग्रामीण महिला/पुरूष एवं स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा,भारत माता की जय , जय हिन्द, जय भारत के लगाये नारे नारों ।

जिले के नवीन कैम्प नम्बी, पुसनार, बेचापाल, ऐटेपाल, मिनकापल्ली, फुण्डरी में ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों ने साथ मिलकर मनाया राष्ट्रीय पर्व।