जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागाँव,
कोण्डागाँव:-जिला पुलिस कप्तान के कुशल मार्गदर्शन
में अधीनस्थों द्वारा NIA Act. के फरार अभियुक्त बिल्लू पिता जगदेव, जाति मुरिया. उम्र 25 वर्ष साकिन कोडेनार थाना मर्दापाल जो विगत सन् 2008 में अपo क्रo270/2008परधारा-435,395भाoदoविo25,27आर्म्स एक्ट 23,38(2)एवं39(2) का मुजरिम को अतिसंवेदनशील क्षेत्र के घने जंगलों में घुस कर घेरा बंन्दी कर पकड़ा।
उक्त कार्यवाही में कोण्डागाँव जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस)निमितेष सिंह परिहार के प्रवेक्षण में सहायक उप निरीक्षक दिनेश डहरिया, आरक्षक क्रo227पन्ना लाल देहारी की अहम् भूमिका रही।