जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-जिले के झिरका कमालूर के पहाड़ी मे भैरमगढ़ एरिया कमेटी के माओवादी अनिल,सुनीता, लक्ष्मी, मोती, सोनी, सुंदरी और संजू के उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी दंतेवाड़ा की पोलिस पार्टी रवाना होकर झिरका की जंगल पहाड़ी को सर्च करते आगे बड़ रहे थे कि झिरका की पहाड़ियों में पूर्व से घात लगाए नक्सलियों ने जान से मारने और हथियार लूटने की नियत से अंधाधुन पुलिस पार्टी पर फायर किए कि आत्मसुरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा फायर किया गया ।

पुलिस पार्टी के बढ़ते दबाव को देखते हुए जंगल पहाड़ का आड़ लेकर नक्सली भाग गए । घटनास्थल सर्च करने पर टेंट, पिट्ठू, दवाईयां, पानी बॉटल, टॉवल, साल, नक्सली साहित्य, बर्तन एवम् अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया । घटनास्थल पर जगह जगह पर खून के धब्बे एवम् शव को खींच कर ले जाने के निशान मिले है ।
उक्त मुठभेड़ में kuch नक्सलियों के मारे जाने एवम् घायल होने की संभावना है ।।