जिया न्यूज:-बीजापुर/जगदलपुर,
जगदलपुर:-बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के दरभा में स्थित पुलिस केम्प पर बीती रात लगभग 11 बजे नक्सलियों ने हमला कर दिया , इस हमले में चार जवान घायल हो गए हैं , घायल दो जवानों को बेहतर उपचार के लिए सोमवार की सुबह चॉपर से रायपुर रेफर किया गया है, वहीं दो जवानों का बीजापुर जिला अस्पताल में उपचार जारी है,
मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के दरभा में पुलिस केम्प बनाया गया है, इस केम्प पर नक्सलियों द्वारा रविवार की रात 11 बजे अचानक फायरिंग करते हुए बीजीएल दागना शुरू कर दिया, हमले को देखते हुए सुरक्षा बल के जवानों ने भी तत्काल मोर्चा संभालकर जवाबी कार्यवाही प्रारम्भ किया, जवानों व नक्सलियों के बीच हुए जवाबी कार्यवाही से नक्सली भाग गए, नक्सलियों के इस हमले में चार जवान घायल हो गए है , जिनका उपचार रायपुर और बीजापुर में जारी है,
मामले की पुष्टि करते हुए बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि 17 अप्रैल के लगभग 11 बजे के मध्य जिला बीजापुर के थाना कुटरू क्षेत्रांतर्गत कैम्प जैगूर जो कि थाना से लगभग 8 किमी. दूर है, वहां पर हमला कर दिया, जिसमें नक्सलियों द्वारा फायरिंग की गई, घटना में 4 जवान घायल हो गये है, सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है, जिनमें से 2 घायल जवान- प्रआर. टुकेश्वर ध्रुव एवं प्रआर. जितेन्द्र मंडावी रामकृष्ण केयर अस्पताल में एडमिट किया गया है, जबकि अजित वट्टी व ओमप्रकाश दीवान का इलाज बीजापुर में चल रहा है, जहाँ सभी घायल जवान की स्थिति ठीक है,