जिया न्यूज़:-बिजापुर,
बीजापुर:- जिले में नक्सली आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है आज बिजापुर कुटरू इलाके के अंबेली में नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट करके अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है ब्लास्ट के चपेट में आने से प्रधान आरक्षक हरेंद्र कुमार नायक शहीद हुए हैं वही आरक्षक अमर कुमार घायल बताया जा रहा है।
घटना की पुष्टि कुटरु के एस डी ओ पी शेर बहादुर सिंह ने की है।
कुटरु थाना क्षेत्र का मामला।