जिया न्यूज:-प्रशांत सिंह-नारायणपुर,

नारायणपुर:-22 दिनों में यह चौथी घटना नक्सलियों द्वारा राय नार और टेका नार गांव के पास पेड़ काटकर सड़क को जाम कर दिया वाहनों की आवाजाही हुई बातचीत धनोरा और ओरछा थाना के जवानों द्वारा पेड़ हटाकर रास्ता खोला गया बता दें कि जिले का धनोरा ओरछा इलाके को नक्सली प्रभावित क्षेत्र माना जाता है अबूझमाड़ से लगे अधिकांश गांव नक्सल प्रभावित हैं बीच-बीच में नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम देते रहते हैं। एसपी सदानंद कुमार का कहना है कि आमतौर पर नक्सली पेड़ काटने बेनर पर्चा फेंकने के अलावा आसपास चल रहे निर्माण कार्य और विकास कार्य को देखकर बौखला जाते हैं यही कारण है कि नक्सली ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं ।