जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा/जगदलपुर,

जगदलपुर:-सुकमा जिले के कूकानार थाना क्षेत्र के बोदारास में नक्सलियों ने आरक्षक की हत्या कर दी है। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी से लेकर एसडीओपी मौके पर पहुँच जांच में जुट गए है,
जानकारी के अनुसार पुलिस लाईन में पदस्थ आरक्षक लखेश्वर नाग निवासी ग्राम बोदारास का ही रहने वाला था, शनिवार को मेला देखने के लिए गाँव आया था। जवान के गाँव में आने की जानकारी लगते ही घात लगाए नक्सली ने रात्रि लगभग 2 बजे मौका मिलते ही धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर आरक्षक की हत्या कर दी, घटना की जानकारी मिलते ही
थाना प्रभारी मनीष मिश्रा एवं एसडीओपी घटना स्थल पर पहुँचे, जहां आरक्षक के शव को पीएम के लिए भिजवाने के साथ ही आगे की कार्यवाही में जुट गए है,