जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बिजापुर,

बीजापुर:- नक्सलियों ने अपहृत जवान की हत्या कर गंगालूर के पुलशुम पारा में रास्ते मे डाला जवान का शव। मानसिक संतुलन सही नहीं रहने के कारण जवान बीजापुर से अपने गृह ग्राम पालनार पहुँचा था । 21 अप्रैल को नक्सलियों ने जवान का पालनार से अपहरण कर लिया था। परिजनो ने भी मीडिया के माध्य्म से अपह्रत जवान के रिहाई की नक्सलियों से लगाई थी गुहार। आज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगवा जवान की नक्सलियो ने निर्मम तरह से हत्या कर दी है। अपहृत जवान मुरली ताती के शव के पास नक्सलियो ने पर्चा भी डाला है,जिसमे मुरली ताती को जनअदालत में सजा के तौर पर हत्या करने की बाते लिखी है । पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी ने जारी किया है पर्चा।मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है । खबर लिखे जाने तक घटना स्थल पर पुलिस पहुंच चुकी थी,जिले के Asp पंकज शुक्ला ने की इसकी पुष्टि।