जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/सुकमा,
सुकमा:-नक्सलियों ने अपने भारत बंद के पूर्व सुकमा के एर्राबोर और दरभागुड़ा के बीच निर्माण कार्य में लगे ट्रक/टिप्पर सहित 7 वाहनों को आग के हवाले कर दिया ।सूत्रों से जानकारी मिली है कि वारदात के बाद भी नक्सली वहा मौजूद है।

हालांकि सुरक्षा बल रवाना हो चुकी है ।माह भर के दरम्यान लगभग हर दिन माओवादी संभाग में घटनाएं कर रहे हैं ।कोरोना से जंग के बीच सरकार और स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों को नक्सलियों से भी जूझना पड़ रहा है ।बहरहाल, सोमवार को नक्सलियों ने भारत बंद का एलान किया है ऐसे में सुरक्षाबलों को सतर्क कर दिया है ।