March 21, 2023
Uncategorized

नक्सलियों ने मचाया उत्पात
7 डंफर 2 जेसीबी व 1 पोकलेन को किया आग के हवाले, रेत निकालने के दौरान दिया घटना को अंजाम

Spread the love

जिया न्यूज:-कृष्णा मंडल-बीजापुर,

बीजापुर:-नक्सलियों ने रेत खनन में लगी 7 से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। घटना नेमेड़ थाना क्षेत्र की है। सोमवार की रात लगभग 9.30 बजे की है। दरअसल मिंगाचल नदी के पास एक निजी ठेकेदार शिव शक्ति कंपनी के रेत खदान में रेत निकालने का कार्य चल रहा है रेत निकाल कर भंडारण के जगह वाहनों की खड़ी कर दी गई थी, तभी वहां कुछ नक्सली आ धमके और गाड़ियों की डीजल टंकी को तोड़कर उसमें आग लगा दी, और वहां से भाग गए। नेमेड़ थाना प्रभारी संजीव बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने से लगभग साढ़े तीन किमी की दूरी पर एक निजी रेत खदान में रेत निकालने
का कार्य चल रहा है, इसी दौरान नक्सलियों ने 7 डंफर और 2 जेसीबी और 01 पोकलेन वाहनों में आग लगाकर वहां से भाग गए।पुलिस पार्टी घटना स्थल पहुंच गई है और घटना की जानकारी ली जा रही है।मिंगाचल गांव एऩ़़एच 63 स्थित है। वाहन चालकों की सूचना पर नैमेड से पुलिस पार्टी रवाना की गई।यह आगजनी की घटना नेशनल हाईवे 63 में हुई है तथा घटनास्थल बीजापुर से 20किमी दूरी पर होने के कारण अग्नि शमन वाहन को भेजा गया है।जो आग बुझाने का कार्य कर रही है। नेवनल हाईवे 63 में हुई इस घटना से दहशत का वातावरण बना हुआ है।नेशनल के एक तरफ सीआरपीएफ कैंप तथा थाना व सीआरपीएफ कैंप भी है। इस घटना के संबंध में नैमेड थाना प्रभारी बैरागी ने बताया कि अभी नक्सलियों का टीसीओपी अभियान चल रहा है जिसमें अक्सर वारदात करते है।नैमेड टीआई का कहना घटना आधी रात में हुई है, पुलिस सुरक्षात्मक दृष्टि काम कर रही है।
जिले नक्सलियों का उत्पात जारी।
जिले में एक ही दिन नक्सलियों ने तीन घटनाओं को अंजाम दिया है। दरभा सीएएफ कैंप पर हमला जिसमें चार जवान घायल हुए हैं। दूसरी घटना बीजापुर के सरहदी इलाके मंगनार में 7 वाहनों को आग के हवाले किया है।ये वाहन पीएमजीएसवाय के सड़क के काम में लगी थी। तीसरी घटना मिंगाचल में एक बीजापुर के एक ठेकेदार के 10 वाहनों में आग लगा कर दहशत बनाऐ है।

Related posts

जिला पुलिस प्रशासन का फ्लैग मार्च, कोविड नियमों का सशर्त पालन करवाने निकले शहर में ।

jia

नगर के शिव मंदिर से श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी
अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर के सहयोग हेतु लोगों को बढ़-चढ़ आगे आने के लिए कहा गया

jia

कोरोना कॉल में भी GVK EMRI के द्वारा कर्तव्यों का निर्वाहन

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!