जिया न्यूज़:-दिनेश गुप्ता/भरत दुर्गम की रिपोट,
बीजापुर:-बीजापुर जिले में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुये आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।दरअसल मामला यह है कि बीजापुर जिले के गंगालूर मार्ग में पुल निर्माण के लिए लगी मशीनो व अन्य निर्माण सामग्रियों में नक्सलियों ने आगजनी की घटना की है।

गंगालूर मार्ग के चेरपाल-पदेड़ा नदी में पुल निर्माण के लिये ड्रिलिंग का काम चल रहा था। और आज देर शाम माओवादियों द्वारा निर्माण कार्य मे लगी सभी मशीनों में आग लगा दी है। माओवादी शुरू से ही निर्माण व विकास कार्यो के विरोधी रहे है। और सड़क व पुल निर्माण में लगी मशीनरियों में पहले भी आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। और जिले में लंबी खामोशी के बाद माओवादियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना की अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नही की गयीं है।