March 21, 2023
Uncategorized

बारसूर नारायणपुर मार्ग के सात धार व मालेवाही के बीच नक्सलियों ने टांगा बैनर
दुकानदारों और निजी वाहनों को इस सड़क मार्ग से ना गुजरने की लिखी बात

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवड़ा/गीदम,

गीदम ब्लॉक के बारसूर से पल्ली होते हुये नारायणपुर तक निर्माणाधीन मार्ग पर नक्सलियो ने बैनर टांग कर मार्ग को अवरुद्ध करने की कोशिश की है। इस मार्ग के मालेवाही और सातधार पुल के बीच नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी माओवादी ने बैनर टांग कर दुकानदारों और निजी वाहनों को इस सड़क मार्ग से ना गुजरने की बात लिखी है। साथ ही कहा है कि आम जनता पुलिस प्रशासन की गाड़ियों में ना बैठे। गौरतलब है कि बारसूर से पल्ली होते हुए नारायणपुर मार्ग बनने के बाद इस मार्ग में लोगों का आना जाना शुरू हो चुका है। साथ ही कई बार एंबुलेंस भी इन रास्तों पर मरीजों को लेने जा रही है। लोगो की बढ़ती आवाजाही की वजह से बौखलाहट में नक्सलियों ने इस मार्ग में बैनर टांग कर आवाजाही को रोकने की कोशिश की है। नक्सलियों के लगाये गये बैनर को सीआरपीएफ और मालेवाडी थाना के जवानों द्वारा बरामद कर लिया गया है। माओवादियों द्वारा लगातार जवानों का अपहरण, मुखबिरों की हत्या की घटनाओं के द्वारा अंचल की शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है। वह विभिन्न घटनाओं द्वारा अपनी उपस्थिति लगातार क्षेत्र में दर्ज करवाई जा रही है।

Related posts

मुख्यमंत्री के मंशानुरूप बारसूर बूढ़ा तालाब का किया जाएगा सौंदर्यीकरण

jia

भूपेश सरकार के 4 साल भ्रष्टाचार में किया कमाल- शिवरतन शर्मा

jia

राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे ढाबों के संचालकों के साथ बैठक
कर ढाबों पर आने वाले वाहनों को व्यवस्थित खडे करने किया निर्देशित

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!