जिया न्यूज़:-योगेंद्र सिंग भदौरिया-सुकमा,
सुकमा:-फिर एक बार नक्सलियों की करतूत सामने आई है,दोरनापाल थाना क्षेत्र के पेंटा ग्राम में नक्सलियों ने की जवान की हत्या कर दी है. देर रात पेंटा निवास से चार से पांच नक्सलियों ने जवान को अगवा कर लिया था. नक्सलियों ने धारदार हथियार व पत्थर से मारकर जवान की हत्या कर दी. शव को गांव में घर से कुछ दूरी पर फेंककर जंगल की ओर भाग गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जवान का नाम वेट्टी भीमा बताया जा रहा है