जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/सुकमा,
सुकमा:-जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने दो ग्रामीण युवको की हत्या कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के जगरगुंडा चिंतलनार मार्ग के बीच मिलमपल्ली गॉव के पास सड़क के नज़दीक दो युवकों का शव फेंके जाने की जानकारी मिली है। मृतकों का नाम मड़कम अर्जून एवं ताती हड़मा बताया जा रहा है है। और दोनों मृतक युवक स्कूल छात्र बताये जा रहे है। बताया जा रहा है कि देर रात नक्सलियों द्वारा युवकों की हत्या कर दी गयी। नक्सलियों ने पर्चे जारी कर युवकों पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। सुकमा पुलिस अधीक्षक कन्हैया लाल ध्रुव ने इस घटना की पुष्टि करते हुये दो युवकों का शव मिलने की बात कही है।