जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक युवक की निर्मम हत्या कर दी है। जिसके बाद युवक के शव को बीच सड़क पर फेंक दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम कोंटा थाना क्षेत्र के बटेर गांव का निवासी मांडवी देवा अपने गांव बटेर से कोंटा जाने के लिए निकला था। इसी बीच 20 से 25 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने युवक को रोका और बीच रास्ते में ही उसकी निर्मम हत्या कर दी। जिसके बाद नक्सलियों ने माड़वी देवा के शव को कन्हैयागुड़ा के बीच रास्ते में फेंक कर वापस चले गए। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए युवक की हत्या की है। इस हत्या की सूचना गुरुवार को पुलिस को मिली, सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। नक्सलियों के इस हत्या के बाद परिवार सहित गांव में दहशत का माहौल बन गया है। मृतक के भाई ने बताया कि इससे पहले भी नक्सलियों ने उनके पिता के हत्या कर दी थी।