जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/बिजापुर,
बीजापुर-करीब 5 दिन बाद आखिरकार अपहृत जवान राकेश्वर मन्हास को नक्सलियो ने समाजसेवी पद्मश्री धर्मपाल सैनी के सुपुर्द किया ।लंबे समय से डेलिगेशन और विभिन्न मंचों ने अपना प्रयास किया और अनंतः जवान को सकुशल नक्सलियों ने छोड़ा जवान को छोड़ने के प्रयास।गोंडवाना समाज की बडी भूमिका रही ।इस खबर के बाद प्रदेश, देश सहित जवान के परिजन का असमंजस खत्म हुआ ।जवान को हेलीकाप्टर से रायपुर ले जाया जाएगा ।हालांकि इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन विश्वस्त सूत्रों ने यह राहत भरी खबर जारी की है ।