जिया न्यूज़:-नारायणपुर,
नारायणपुर:-जिले में नक्सलियो ने एक पंचायत सचिव की हत्या कर दी है।दरअसल मामला यह हैं कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ ओरछा ब्लॉक के पोचावाड़ा पंचायत में पदस्थ सचिव हरक चौधरी की हत्या कर दी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सचिव देर शाम अपने पंचायत से घर लौट रहा था। उसी दौरान ग्राम रोहताड़ के पास हथियार बन्द नक्सलियो ने उसे रास्ते मे रोका और अपने साथ जंगल में ले जाकर गला रेत कर सचिव की हत्या कर शव को जंगल मे फेक दिया। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस की टीम को दी। नारायणपुर जिले के ओरछा थाने का मामला बताया जा है। अभी तक घटना कि अधिकारीक पुष्टि नही हो सकी हैं।