जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/सुकमा,
दंतेवाड़ा:-कोविड की दूसरी लहर के बीच भी नक्सलियों का उत्पात लगातार जारी है। आज दंतेवाड़ा व सुकमा जिले में नक्सलियों ने विभिन्न घटनाओं को अंजाम दिया। जिसमें सुकमा जिले के बोड़ागुड़ा गांव के पास नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी मिक्सर मशीन को आग के हवाले कर दिया।

यह मिक्सर मशीन राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में बन रहे पुलिया निर्माण में लगी हुई थी। और नक्सलियों ने पहुंचकर इस मिक्सचर मशीन में आग लगा दी।

वहीं दूसरी तरफ दंतेवाड़ा जिले के कमालूर रेलवे स्टेशन में नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने बैनर पोस्टर लगाये और 26 अप्रैल को भारत बंद करने की अपील की। वही कमारगुड़ा कैम्प की सीआरपीएफ की 231वी बटालियन कोडसावली गांव में सर्चिंग के दौरान दो जिंदा आईईडी बरामद किये जो क्रमशः चार और पांच किलोग्राम के थे। जिन्हें नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुचाने की नीयत से लगाया था। दोनों आइईडी को बरामद कर जवानों ने निष्क्रिय कर दिया और एक बड़ी घटना को टाल दिया।