जिया न्यूज:-रोहित चौहान-सुकमा,

सुकमा:- बीती रात नक्सलियों ने जमकर मचाया उत्पात निजी यात्री बस को किया आग के हवाले सुकमा से हैदराबाद की ओर जा रही थी एक यात्री बस रात 2:00 बजे कोटा से 15 किलोमीटर दूर में सुनसान जंगल में बस को रोक कर चारों ओर से नक्सलियों ने घेरा सभी यात्रियों को बस से उतार कर ड्राइवर कंडक्टर को भी और जब ड्राइवर कंडक्टर उन्हें मना किए तो उन्हें भी मारने की धमकी दी और पूरे बस को डीजल टंकी फोड़ कर बस को पूरी आग के हवाले कर दिया गया