जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा/जगदलपुर,

दंतेवाड़ा:-नक्सलियों ने एक बार फिर से सड़क निर्माण में लगाई गई वाहनों को आग के हवाले कर दिया, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच जले वाहनों को थाने तक लाने का काम शुरू कर दिया गया,
मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि
बारसूर थाने के समीप दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहद गांव मंगनार में नक्सलियों ने कायराना हरकत करते हुए रविवार की रात को PMGSY सड़क निर्माण में लगे 6 से 7 ट्रैक्टरों में आग लगा दिया, घटना को नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी के द्वारा किये जाने की बात भी सामने आई है,
ग्रामीणों के अनुसार रविवार शाम 7 से 8 बजे की बीच 100 से अधिक संख्या में कुछ वर्दीधारी नक्सली जिसमें महिला नक्सली भी बड़ी संख्या में आधुनिक हथियारों को लेकर गांव में आये हुए थे, गांव को नक्सलियों घेर कर पंचायत भवन के पास खड़े रोड निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर ठेकेदार को काम रोकने और गांव के सरपंच, सचिव को पूजीपतियों से दूर रहने की चेतावनी भी दी है, इससे पहले भी इस रोड के निर्माण को लेकर नक्सलियों ने पहले भी प्रेस नोट जारी कर चुके है।