December 4, 2023
Uncategorized

नक्सलियों ने बैनर लगाकर करमरी पंचायत में सड़क पुलिया निर्माण कार्य बंद करने को दी चेतावनी

Spread the love

जिया न्यूज:-नारायणपुर,

नक्सल प्रभावित करमरी में सड़को का जाल बिछने से बौखलाये नक्सली

नारायणपुर:-जिले के बड़े जम्हरी और बोर्ंड के बीच में नक्सलियों ने बैनर लगाकर ग्राम पंचायत करमरी में किए जा रहे विकास कार्यों को बंद करने की बात कही है नक्सलियों ने ग्राम पंचायत करमरी रेंगाबेडा में चल रहे सीसी सड़क पुलिया निर्माण कार्य को बंद करने की चेतावनी दी है और जल जंगल जमीन को बचाने ग्रामीणों से एक होकर खड़े होने की अपील की है । ज्ञात हो कि करमरी ग्राम पंचायत घोर नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण विकास कार्य नही हो पाते थे लेकिन प्रशासन और पुलिस की पहल के बाद इस इलाके में विकास की बयार बिछाने सड़को का जाल बिछाने जाने लगा । जहा बोरंड से गोंगला , गोगला से हलामीमुंजमेटा तक सड़क निर्माण , करमरी से इकोड़ी और ताड़ोनार से महिमागवाडी तक सड़क निर्माण कार्य होने से इलाके से नक्सलियों का भय ग्रामीणों के जहन से निकलने लगा है और ग्रामीण मुख्यधारा से जुड़कर विकास कार्यों में सहभागिता ले रहे है जिससे बौखलाकर नक्सलियों ने पहले सरपंच पति की हत्या कर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों में विकास से जुड़ने का विश्वास नक्सलियों के भय पर भारी पड़ा और विकास कार्य पुन शुरू हो गए जिससे अब नक्सली बैनर लगाकर निर्माण कार्य बंद करने की चेतावनी दे रहे है और रिहायशी इलाके में बैनर लगाकर अपनी उपस्थिति भी दर्ज करा रहे है ताकि लोगो में भय का माहौल बना रहे ।

Related posts

jia

फसल विवाद के चलते भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट
फसल खराब का दोष देते हुए अपने चाचा के साथ विवाद करता रहता था

jia

कोरोना ब्लास्ट दंतेवाड़ा बिग ब्रेकिंग 8 जवानों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!