
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/बिजापुर,

दंतेवाड़ा:-बीजापुर जिले के पामेड़ इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा ड्रोन के माध्यम से एयर स्ट्राइक करने का आरोप नक्सली प्रवक्ता विकल्प ने लगाया था। वहीं नक्सलियों के इस आरोप को बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने खारिज करते हुए कहा था कि माओवादी बकवास कर रहे है। अब आईजी के बयान के बाद नक्सलियों की दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो ने प्रेस नोट जारी किया है साथ ही नक्सलियों ने ऑडियो टेप भी जारी किया है। जिसमे नक्सलियों ने कहा पुलिस अपने माध्यस्थों को भेजे हम दिखा देंगे कि ड्रोन हमला कहा हुआ है।