December 4, 2023
Uncategorized

एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेन्ट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने किया छत्तीसगढ़ बालिका बटालियन का निरीक्षण

Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह (एवीएसएम व वीएसएम)ने आज परचनपाल स्थित एनसीसी के छत्तीसगढ़ बालिका बटालियन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर के एनसीसी कैडेट्स द्वारा महानिदेशक को गार्ड आफ आनर दिया गया। महानिदेशक महोदय ने एनसीसी कैडेटों का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें देश सेवा और उन्नति की कार्य में निरंतर होने की आग्रह किया।
इस दौरान कमान अधिकारी कर्नल अजय धवन द्वारा एनसीसी छत्तीसगढ़ बालिका बटालियन की वार्षिक गतिविधियो का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। एनसीसी महानिदेशक द्वारा इस अवसर पर कार्यालय तथा जवानों की आवासीय व्यवस्था का अवलोकन भी किया। उन्होंने इस अवसर पर कैडेट्स की हौसला अफजाई करते हुए निरंतर देश सेवा के कार्य में योगदान की अपील की।
इस दौरान मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के कार्यवाहक अपर महानिदेशक ब्रिगेडियर राजीव गौतम, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रायपुर के ब्रिगेडियर एके दास (विशिष्ट सेवा मेडल समादेशक), ले० कर्नल प्रवीण जाखर, एनसीसी नई दिल्ली 9 एवं 10 छ0ग0 (स्वै) कम्पनी एनसीसी के एनसीसी अधिकारियों तथा भारतीय थल सेना से संबंधित सभी पीआई स्टाफ एवं सिविलियन स्टाफ शामिल हुए।

Related posts

नौकरी से हटाए गए सभी 33 लोगों को वापस ले सरकार-नंदलाल मुड़ामी

jia

Chhttisgarh

jia

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
बच्चों ने धरे महापुरुषों के वेश
बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, चित्रकला, प्रश्नमंच, निबंध व भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!