जिया न्यूज़:-दिनेश/चन्दन-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-यातायात माह के क्रम में शनिवार को ट्रैफिक पुलिस के साथ एनसीसी और एनएसएस ने कोतवाली से बैंक चौक तक रैली और नारे लगाकर संदेश दिया ।स्कूली कैडेटों के ड्रेस में रैली को बाइक सवार, चारपहिया वालो ने रुक रुककर देखा ।कुछ दिनों से लोगों में जागरूकता भी देखी जा रही हैं ।

फर्राटे भरते वाहन चालक अब धीरे चलाते दिखने लगे है ।हेलमेट पहने भी लोग दिखाई दे रहे है ।ट्रैफिक पुलिस में टी. आई. खाखा और के. के.नागवंशी एस.आई के नेतृत्व में स्कूली कैडेटों ने कदम ताल मिलाया । ट्रैफिक पुलिस का मुस्कराहट के साथ अभिवादन करने का दृश्य भी देखते बनता है।वाहन चालक भी यातायात नियमों का पालन करते पाए जा रहे है ।प्रशासन की गांधीगीरी का परिणाम अच्छा आ रहा है ।इसकी निरंतरता में ही सभी की भलाई है ।दुर्घटनाएं रोकने के लिए सावधानी ही एकमात्र उपाय होता है ।