नेहरू युवा केन्द्र का युवा नेतृत्व शिविर सम्पन्न
पंचायती राज में युवाओं की भूमिका बढ़े- हेमन्त ध्रुव

आशीष परिहार:-कांकेर
कांकेर -नेहरू युवा केन्द्र कांकेर द्वारा जिला पंचायत संसाधन केंद्र नांदनमारा में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ।इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पत्रिका का प्रदर्शन भी किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेमंत ध्रुव जिला पंचायत अध्यक्ष थे। अतिथि स्वागत उपरांत जिला युवा समन्वयक अभिषेक आंनद ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।वहीं लेखाकार रामसूचित मिश्रा ने नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम, बजट ,कार्ययोजना की जानकारी देते बताया कि 15 से 29 वर्ष के युवाओं को राष्ट्र के मुख्य धारा से जोड़ने गतिविधिया सालभर संचालित की जाती है यहाँ के युवाओं को अन्य राज्यों में भी आदान प्रदान कार्यक्रम में भेजा गया है। कार्यक्रम के रूपरेखा पर जानकारी देते राज्य प्रशिक्षक गजानंद जैन ने बताया कि तीन दिन तक चली इस शिविर युवाओं में नेतृत्व क्षमता ,जीवन जीने की कला ,स्वच्छता , प्लास्टिक मुक्त को लेकर विविध गतिविधिया आयोजित की गई। शिविर में जिले के 40 युवा प्रतिनिधि आवासीय प्रशिक्षण में भाग लिये कार्यक्रम को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव ने सम्बोधित करते हुये कहा कि पंचायती राज में युवाओं की भूमिका बढ़े गांव समाज मे युवा नेतृत्व कर विकास का पैमाना गढ़े, ग्राम स्वराज ,ग्राम के विकास में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करे ताकि गांव की तस्वीर बदल सकें।नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियों को सराहा और गांव गांव युवा मंडल ,महिला मंडल का और अधिक से अधिक गठन हो।
शिविर के दौरान आयोजित चित्रकला में विजयी रुचिता नाग अंतागढ़, जयश्री उईके अंतागढ़, माधव नेताम भानुप्रतापपुर तथा निबंध प्रतियोगिता में विजयी रहे मिथलेश्वरी कोर्राम , केसरी बघेल , दन्तेश्वरी मांझी को मुख्य अतिथि के करकमलों से पुरस्कार प्रदान किया गया साथ ही खेल सामाग्री भी वितरण किया गया। रिसोर्स परसन बतौर प्रोफेसर मनोज राव पीजी कॉलेज कांकेर, ओमप्रकाश साहू भी शामिल रहे।समापन समारोह का मंच संचालन गजानंद जैन राज्य प्रशिक्षक ने किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अरुण नेताम,मनीष नरेटी,चित्रलेखा ध्रुव, माधुरी जैन,पूनम बघेल,अश्वन बघेल ,प्रियंका तारम ,तुलसी सिन्हा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।