जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-कुम्हरावण्ड में रहने वाली शिक्षिका ने कभी सोचा भी नही होगा कि घर के बगल में हमेशा दुख सुख में साथ देने वाला पड़ोसी ही एक दिन उसके घर में डाका डालेगा, आरोपी ने महिला के घर से नगदी पैसों के साथ ही उसका एटीएम भी पार कर दिया, जहां उसमें लिखे पासवर्ड के चलते एटीएम से राशि भी आहरित कर लिया, लेकिन आरोपी तीसरी नजर से बच नही पाया और उसे जेल ले जाया गया,
मामले के बारें में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि कुम्हरावण्ड में रहने वाली शिक्षिका श्रीमती ललिता दीवान जो रानसरगीपाल प्राथमिक शाला में वर्ग 2 में पदस्थ है, 29 मार्च को शिक्षिका धर्माउर में एक कार्यशाला में शामिल होने के लिए गयी हुई थी, इसी दौरान पड़ोसी हिमांशु जायसवाल ने सुने मकान का फायदा उठाते हुए पीछे का दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया, जिसके बाद आलमारी से 15 हजार नगदी के साथ ही एटीएम कार्ड को भी चुरा लिया, एटीएम में शिक्षिका का पासवर्ड भी लिखा हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने एटीएम से 2 बार में 10-10 हजार रुपये निकाला गया, जिसका मैसेज शिक्षिका के मोबाईल में आया, जिसके बाद महिला ने बैंक मैनेजर को फोन में सूचना दी कि किसी के द्वारा एटीएम से पैसा निकाला गया है, जिसके बाद जब सीसीटीवी कैमरे की जांच एटीएम में किया गया तो आरोपी की शिनाख्त की गई, बताया जा रहा है कि आरोपी एक निजी दुकान में काम करता था और वह शिक्षिका के घर के बाजू में रहता था, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करते हुए उसके पास से नगदी 30 हजार रुपये बरामद किया,जबकि आरोपी ने 5 हजार खर्च करने की बात कही, वही आरोपी 6 अप्रैल को अपने घर धरमपूरा गया हुआ था जहां से उसे पकड़कर लाया गया,