जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा -कटेकल्याण ब्लॉक में 3 दिनों से भारत संचार निगम का एकमात्र सेवा बाधित है ।अक्सर नेटवर्क की समस्या से जूझते क्षेत्रवासी बेहद परेशान है ।अपने मोबाइल में बैलेंस भरकर केवल नेटवर्क का इंतज़ार करते लोग इस सेवा से खासे नाराज है ।अनेक दफे उच्चाधिकारियों को लिखित मौखिक शिकायत के बावजूद भी नेटवर्क की समस्या बनी हुई है ।दूसरी ओर कोरोना टीकाकरण के विषय मे प्रत्येक 2 घंटे में सूचना अपडेट करने का भी निर्देश इन मैदानी कर्मियों को है ।