जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर में आयोजित दिनांक14/11/2021 के प्रथम प्रांतीय बैठक मे दंतेवाड़ा जिले से जिला पदाधिकारियों के साथ साथ गीदम, दंतेवाड़ा, कटेकल्याण व कुआकोंडा विकास खंड के ब्लॉक पदाधिकारियों ने भी शिरकत की।
बैठक मे प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ साथ छत्तीसगढ़ के सभी जिलों व विकास खंडों से सैकडों की संख्या में पदाधिकारियों की मौजूदगी में अब तक की कार्यकलापों पर समीक्षा उपरांत आगामी कार्य योजना पर विचार मंथन किया गया।
बैठक मे जिलाध्यक्ष जगरनाथ यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी नियुक्ति नया पेंशन योजना लागू होने के पूर्व की है अतःपुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलना हमारा संवैधानिक अधिकार है ।
जिसे भलिभांति स्वीकार कर हमारे लोक प्रिय मंत्री महोदय माननीय श्री कवासी लखमा जी ने अधिकार दिलाने का ठोस आश्वासन दिया है।
हमे सत्तारूढ़ माननीय विधायक महोदयों के द्वारा भी हमारे संवैधानिक अधिकार को दिलाने हेतु समर्थन पत्र देकर संवेदनशील मुख्यमंत्री महोदय से चर्चा कर हमें पुरानी पेंशन दिलाने के लिए आशवासन दिया है।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि वर्तमान सरकार जिस प्रकार अपने घोषणा पत्र को शत प्रतिशत अमल में लाने पर कार्य कर रही है उस पर हम सबकी निगाहें टिकी हुई है क्योंकि उस घोषणा पत्र में 2004 के पूर्व मे नीहित पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की बात कही गई थी।
हमे उम्मीद ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि इस संवेदनशील सरकार हमारे बुढ़ापे की सहारा पुरानी पेंशन योजना का लाभ देकर हमारा अधिकार प्रदान करेंगे।
बैठक मे दंतेवाड़ा जिले से जिलाध्यक्ष जगरनाथ यादव, कोषाध्यक्ष मासाराम कड़ती, राजूराम पोयम शिवराम मौर्य,भेमशंकर आनंद, मनसुक कुंजाम, छबिल साहू,नायक, बी.तिरुपति,मोसूराम कोर्राम सहित कई पदाधिकारी उपस्थित हुए।