जिया न्यूज़:-एस के मिनोचा-कोरिया,
कोरिया:-कलेक्टर श्री एसएन राठौर के द्वारा आज कलेक्टोरेट परिसर में पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा जिले में पोषण पखवाड़ा की शुरुआत की गई है। जिसमें पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत पृथक-पृथक दिवस पर महिलाओं एवं बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि संचालनालय महिला एवं बाल विकास, छत्तीसगढ़, के पत्र द्वारा पोषण अभियान अंतर्गत “ पोषण पखवाड़ा 2021” का आयोजन किये जाने के निर्देश दिए गए हैं जिसके परिपालन में 16 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 तक पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। जिले में पोषण पखवाड़ा 2021 अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यकम सरपंच, सचिव, पार्षद एवं अन्य जनप्रतिधियों की उपस्थिति एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन में आयोजन किया जाना है। इसका प्रमुख उद्देश्य मध्यम गंभीर एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाना एवं छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त करना है।
पोषण पखवाड़ा में कुपोषण के दुष्प्रभाव, पोषण वाटिका निर्माण, खाद्य वानिकी, सुपोषण रथ, पोषण मेला, रैली, एनीमिया रोकथाम, कृषक समूह की बैठक, स्कूल अधारित गतिविधियां एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कुपोषण दूर करने का संदेश दिया जायेगा। कलेक्टर श्री राठौर ने विभिन्न सहयोगी विभागों के मैदानी अमले को आपस मे समन्वय स्थापित करते हुए जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर पर पोषण पखवाड़ा के सफल आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।