जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-गुरुवार को मेकाज के फीमेल वार्ड में कोरोना से मौत हुई महिला के शव को ओडिसा लाने से वहां के अधिकारियों ने मना कर दिया, जिसके बाद परिजनों ने बस्तर कलेक्टर से बात करने के बाद शव का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में किया, जिसके बाद महिला के परिजनों ने इसके लिए बस्तर कलेक्टर का धन्यवाद भी दिया,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोरोना से मौत हुई महिला के भाई ने बताया कि बहन को बुधवार की सुबह भर्ती किया गया था, जहां लगातार जांच के बाद गुरुवार की दोपहर को जब महिला ने दम तोड़ा तो उसका एंटीजन टेस्ट किया गया, जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वार्ड को सेनेटाइज करने के बाद शव को पीएम घर भिजवा दिया गया, वही सुबह शव को परिवार के लोग अंतिम संस्कार के लिए ओडिसा ले जाने की बात कही गई है, फिलहाल शव को अभी पीएम घर मे रखवा दिया गया था, लेकिन जब ओडिसा के तहसीलदार से इस बात की जानकारी दिया गया कि बहन का एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव आया है, तो उन्होंने यहां लाकर कफन दफन से मना कर दिया गया, उनका कहना था कि शव का वही अंतिम संस्कार कर देना चाहिए, जिसके बाद परिजनों ने बस्तर कलेक्टर से चर्चा करने के बाद मुक्तिधाम में शव का अंतिम संस्कार करने के बाद वापस अपने घर ओडिसा चले गए,