November 28, 2023
Uncategorized

अधिकारियों ने किया जनघोषणा पत्र को खारिज …….शुक्ला।

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा

पुरानी पेंशन नही देने के आदेश से शिक्षको में रोष

प्रथम नियुक्ति को समाप्त करने शासन की योजना – एसोसिएशन ने जताया आक्रोश

जनघोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली के लिए आवश्यक कार्यवाही का है उल्लेख

एसोसिएशन ने कहा सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ेंगे

दंतेवाड़ा:-छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री शैलेश सिंह,प्रदेश प्रचार प्रसार सचिव कुलदीप सिंह चौहान,जिला अध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला, जिला सचिव नोहर सिंह साहू,कमल कर्मकार, संतोष मिश्रा ने कहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पुरानी पेंशन नही दिए जाने का आदेश जारी किया गया है, इस आदेश से शासन की मंशा स्पष्ट हो गया है कि संविलियन हुए एल बी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति से मिलने वाले लाभ से वंचित करने का षड़यंत्र किया जा रहा है।

पिछली सरकार ने संविलियन का नियम बनाया, उसके पहले सरकार व शासन के लोग यह कहते थे कि “न संविलियन कभी हुआ है न कभी होगा” पर मोर्चा के बेहतर रणनीति के चलते सरकार को संविलियन का निर्णय लेना पड़ा, और अब प्रदेश में सम्पूर्ण संविलयन के बाद शिक्षा कर्मी व्यवस्था समाप्त हुआ है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग छ. ग. शासन द्वारा जनघोषणा पत्र में उल्लेखित पुरानी पेंशन देने के वादा को खारिज करते हुए एल बी संवर्ग के लिए पुरानी पेंशन लागू नही करने का आदेश जारी कर स्पस्ट कर दिया गया है कि सरकार के वादा से उन्हें कोई लेना देना नही है

वर्तमान सरकार ने तो जनघोषणा पत्र में नवीन पेंशन योजना के जगह पुरानी पेंशन व क्रमोन्नति देने का स्पष्ट उल्लेख किया है उसके बावजूद अधिकारी लाभ से वंचित करने का आदेश जारी कर शिक्षकों के आक्रोश को निरन्तर बढ़ाने का काम कर रहे है।

ज्ञात हो कि विगत दिनों छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने शासन की मंशा को भांपकर विज्ञप्ति जारी करके तथा शासन व सरकार को अवगत कराते हुए मांग किया था कि एल बी संवर्ग को ई/टी संवर्ग में शामिल करते समय प्रथम नियुक्ति से समस्त लाभ सहित ही समायोजन स्वीकार्य होगा।

छत्तीसगढ़ की व्यवस्था में एकरूपता की आवश्यकता बताते हुए सभी के लिए पुरानी पेंशन लागू करने की मांग करते हुए बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में विधायिका के लिए तो पुरानी पेंशन लागू है पर कार्यपालिका के लिए नवीन पेंशन योजना लागू किया गया है, जो भेदभावपूर्ण व्यवस्था है।

Related posts

Chhttisgarh

jia

रोड निर्माण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले
पीएमजीएसवाई के तहत सड़क निर्माण में लगाई गई थी वाहन

jia

युवा पत्रकार लक्ष्मण पिल्लई के प्रयास से मिला आसना के ग्रामीणों को राशन सामग्री… ब.अ.मुक्ति मोर्चा ने बढ़ाया मदद का हाथ…

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!