जिया न्यूज़:-दिनेश/चन्दन-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-प्रदेश के पंचायतकर्मी 20 जनवरी को राजधानी रवाना होंगे ।सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और जगदलपुर में हड़ताल पूरे जोश के साथ जारी है ।बताना जरूरी है विगत सप्ताह पंचायत मंत्री से प्रांतीय सचिव संघ ने चर्चा की थी जिसमें मंत्री महोदय ने बताया था कि सारे मामले दुरुस्त करके वित्त विभाग को सौंप दिया है मतलब प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के पाले में गेंद है ।देश में किसानों ने केंद्र सरकार के नाक में दम कर रखा है तो प्रदेश में पंचायत सचिव, रोजगार सहायक के साथ सरपंचों ने भी सरकार को आइना दिखाने और चुनाव पूर्व वादों को याद दिला रहे हैं ।सप्ताह, पखवाड़ा के बाद अब माह होने को है लेकिन वार्ताओं के सिवा कुछ भी नहीं हुआ ।पंचायतों में वीरानी अब ग्राम पंचायतों के आर्थिक कमर तोड़ रही है ।ग्रामों से संबंधित आर्थिक गतिविधियां, व्यापार और इन कार्यों में सलंग्न मानव शक्ति प्रभावित है ।मजदूर काम के तलाश में पलायन कर रहें हैं ।पूरा सिस्टम बिगड़ गया है ।ऐसी स्थिति से उबारने के लिए अब प्रदेश के मुखिया को 20 जनवरी से पहले ही इनकी न्यायोचित मांगों को मान कर संवेदनशीलता का परिचय देना चाहिए ।इन कर्मियों में कई तो अब सेवानिवृत के कगार पर हैं भविष्य को लेकर आशंकित है ।सरकारें सिर्फ चुनावों में वादा करती हैं।सरकार बनने के बाद भूल जाती हैं ।इन कर्मियों का कहना हैं कि सिर्फ हमारे ही साथ छलावा आखिर क्यूं?बहरहाल, प्रदेश के मुखिया इन कर्मियों को जल्द मना लेंगे ऐसी उम्मीद सभी को है और फिर पटरी पर आएगी विकास की गाड़ी ।जिसका इंतजार है पूरे प्रदेश को ।