जिया न्यूज़:-इमरान अहमद-बालोद,
बालोद:-आज परशुराम जयंती के पावन अवसर पर ब्राह्मण समाज बालोद के विप्र जनों द्वारा कोरोना राहत कोष में 51000 रु की राशि माननीय जिलाधीश महोदय को सह सम्मान प्रदत्त किया गया । ब्राह्मण समाज से विनोद शर्मा मनीष पाठक तोप भाई एवं अन्य ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे ।