जिया न्यूज़:-अरुण सोनी-बेमेतरा,
बेमेतरा:-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नगधा- गिधवा परसदा पर प्रवास के दौरान कुल 158 करोड़ 43 लाख रु. के विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किये।

लोकार्पण के 16 कार्य लागत राशि 124 करोड़ 81 लाख 39 हजार, भूमिपूजन के कुल 37 कार्य लागत राशि 33 करोड़ 61 लाख 77 हजार रुपये शामिल है ।बेमेतरा जिले के नवागढ़ तहसील के ग्राम गिधवा परसदा में हमर चिरई,हमर चिन्हारी के अंतर्गत तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल पहुंचे।

गिधवा परसदा जलाशयों में विगत 25 सालो से विदेशी पक्षी आ रहे हैं।यूरोप अफ्रीका महाद्वीप से हजारों मील समुद्र पार कर पक्षी आते हैं।

इसमें दो बड़े जलाशयो में देशी व विदेशी 150 प्रजाति के पक्षी आते हैं।अक्टूबर से फरवरी तक निवास रहता है । यहां की आद्र भूमि और यहां का भोजन पक्षियों को अपनी ओर आकर्षित करता है।इन पक्षियों का संरक्षण व भोजन उपलब्ध होता है।गिधवा परसदा की पहचान अब देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होने लगा है।