जिया न्यूज़ :-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-महंगाई और केन्द्र की नाकामियों को लेकर कांग्रेस की जन जागरण पदयात्रा अभियान के दूसरे दिन क्षेत्रीय विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम आज लौह नगरी बचेली व किरंदुल की पदयात्रा में शामिल हुए। बचेली में ब्लाक अध्यक्ष संतोष दुबे व पदयात्रा प्रभारी रतनी मंडावी के नेतृत्व में पदयात्रा बचेली के अंधेरी चौंक से शुरू हुई। जो वार्ड के गली मोहल्ले से होते वार्ड नं 13 शॉपिंग सेंटर पहुंची। इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके बाद
किरंदुल में भी विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा व जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम ब्लाक अध्यक्ष श्री ए के सिंह, व प्रभारी श्रीमती किरण जायसवाल के साथ कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ गली मोहल्ले में पदयात्रा में शामिल हुई। इस दौरान महंगाई व केंद्र की नाकामियों को जन जन तक पहुंचाया। बचेली व किरंदुल में पदयात्रा के दौरान पदयात्रा के दौरान कांग्रेसियों ने लोगों को बताया कि साथ ही प्रदेश सरकार की 36 वादों में 25 वादों को पूरा करने, 2 रुपये में गोबर खरीदी, एक रुपये चावल देने के साथ ही जुलाई से नवम्बर तक निशुल्क चावल देने तथा जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करने समेत अन्य विकास कार्यो की जानकारी दी गई। बचेली में ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे, प्रभारी श्रीमती रतनी मंडावी, श्रीमती पूजा साव, उस्मान खान, कुमार स्वामी झाड़ी, फिरोज नवाब, मनोज साह, अविनाश सरकार, श्रीमती बीना साहू, श्रीमती निर्मला तिर्की, श्रीमती चंपा , श्रीमती लछमी साहू, राजेन्द्र(छोटू), सलमान नवाब, ब्रह्मा सोनानी, श्रीमती सुशीला नियाल तथा किरंदुल में कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, मृणाल राय, तपन दास, राजू रेड्डी, बबलू सिद्दकी, विप्लव मलिक, पीएल साहू, लखन दुर्गा, अशोक, श्रीमती मीना मंडावी, श्रीमती सरिता, श्रीमती सुशीला, श्रीमती गायत्री साहू, श्रीमती कीर्ति राणा, श्रीमती इला पटेल समेत अन्य महिला कांग्रेसी, युकां कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।