जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-आज बस्तर साँसद दीपक बैज लौह नगरी किरंदुर के प्रवास पर है जहाँ स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका बड़े ही उत्साह के साथ आत्मीय स्वागत किया गया आज साँसद बस्तर के द्वारा ओपन कब्बडी प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया गया। आज वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों,ग्रामीणजनों व अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि दंतेवाड़ा वीरेन्द्र गुप्ता,तोकापाल ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग,जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री सलीम रजा उस्मानी,तपन दास,गीदम सांसद प्रतिनिधि प्रवीण राणा,पूर्व विधायक प्रतिनिधि रवि कर्मा जी, कुवाकोंडा जनपद अध्यक्ष जोगी कर्मा जी,राजकुमार तामो,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल सलाम,मीना मंडावी,पंजाबी राम,बबलू सिद्दकी,राजू रेड्डी,अजय मरकाम विद्या नंद सेन,शैलेन्द्र कौमार्य,देव सिंग ताती,एन नागराज युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गणेश दुर्गा अजय उईके जिला महासचिव विक्रान्त भारती,आकाश नियाल,ब्लॉक अध्यक्ष बचेली अविनाश सरकार,स्पोर्ट्स सेल के जिलाध्यक्ष विप्लव मंडल एवँ अनेक जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीण मौजूद रहे