November 28, 2023
Uncategorized

प्रतिमा अनावरण पर मंत्री लखमा ने कहा, बाबा साहाब हमारे भगवान,
विक्रम शाह मंडावी बोले अम्बेडकर जी के संविधान ने हमें यहाँ तक पहुँचाया

Spread the love

जिया न्यूज:-कुशल चोपड़ा-बिजापुर,

बीजापुर:-छत्तीसगढ़ सरकार के उद्योग, आबकारी एवं बीजापुर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने जिले के सुदूर ग्राम पंचायत तोयनार पहुँचे और भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के विशालकाय प्रतिमा का अनावरण किया।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मंत्री लखमा ने कहा कि सुकमा के एक छोटे से नागारास गाँव में पैदा होकर तेंदूपत्ता तोड़ने वाला, गाय चराने वाला और गोदी खोदने वाला मुझ जैसा व्यक्ति विधायक बना है यह कांग्रेस पार्टी और भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की देन है। अपने सम्बोधन में मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि छुआ-छूत जैसे को रूढ़िवाद को ख़त्म करने और कही भी घूमने की आज़ादी बाबा साहब के लिखे संविधान ने हमें दिया है। आज आदिवासियों और अनुसूचित जातियों को आरक्षण का प्रावधान संविधान में बाबा साहब ने किया यही कारण है कि आज हम मंत्री, सांसद, विधायक जनप्रतिनिधि बन रहे है साथ ही आरक्षण के कारण ही रेल्वे, बैंकिंग, उद्योग और सरकारी नौकरियों में हमारे लोग आ रहे है यह सब अम्बेडकर के बनाए हुए संविधान के कारण ही हो रहा है, इसलिए भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी हमारे “भगवान” है, “हिंदुस्तान और आदिवासियों के भगवान है।”
उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी बाबा साहब के बनाए संविधान की बात करती है क़ानून की बात करती है पर एक पार्टी भाजपा है जो संविधान को तोड़ने की बात करती है समाज को समाज से लड़ाने की बात करती है। मंत्री कवासी लखमा ने आगे कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के बताए रास्ते पर चल कर प्रदेश के आदिवासी, गरीब और किसानों सहित सभी वर्गों के लिए काम कर रही है।
जनसभा में मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा के पंद्रह सालों के नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा और डॉ. रमन सिंह की सरकार लोगों को केवल दुःख ही दिए है भाजपा और डॉ. रमन सिंह घोषणायें तो बहुत करते थे पर वे कभी पूरे नहीं हुए लेकिन पिछले तीन वर्षों में ही भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों के क़र्ज़ माफ़ किए, धान का समर्थन मूल्य 2500/- किया, तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा 4000/- दे रही है और सभी जन-प्रतिनिधियों के मानदेय को दुगुना किया और उनके विकास निधि को बढ़ाने का काम किया है।
सभा में उपस्थित लोगों को बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम जो कुछ भी है उसके मूल में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी का दिया हुआ संविधान ही है जो हमें यहाँ तक पहुँचाया है, उन्होंने ऐसा संविधान का निर्माण किया है कि हम सब इस संविधान में समाहित हैं वह चाहे किसी भी जाति, धर्म और समाज का हो सभी को एक मंच पर लाकर खड़ा करने का काम बाबा साहब ने किया है। इसलिए हमें बाबा साहब का नमन करते हुए उनके बताए हुए मार्ग का अनुशरण करते चलेंगे तो ही उनके लिए सच्ची श्रद्धाजली होगी।
विक्रम शाह मंडावी ने अपने सम्बोधन में आगे कहा कि एक समय था जब गाँवों में पानी की बड़ी समस्या हुआ करती थी पर अब ऐसा नहीं है आज गाँव गाँव में पीने का पानी आसानी से उपलब्ध हो रहा है और लोगों को पानी की समस्या से राहत मिल रही है पिछले पंद्रह सालों की सरकार में रहे भाजपा और महेश गागड़ा ने एक भी पानी का टैंकर किसी गाँव को नहीं दिया पर पिछले तीन सालों में ही पचहत्तर पानी टैंकर गाँवों को दिए है, आने वाले दिनों में और भी देंगे। महेश गागड़ा जब मंत्री हुआ करते थे तो वह हेलिकॉप्टर से कभी नीचे नहीं उतरते थे और कभी कोई गाँव नहीं गए पर पहली बार ऐसा हो रहा है कि प्रदेश के मंत्री सीधे सड़क मार्ग से तोयनार जैसे क्षेत्रों में लोगों से मिलने आ रहे है लोगों की समस्या सुन रहे है यह परिवर्तन पिछले तीन सालों में हुआ है विक्रम शाह मंडावी ने आगे कहा कि आज सरकार का प्रत्येक अंग गाँव गाँव तक पहुँच कर सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को देने का काम कर रही है। बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण पर समाज के लोगों को बधाई देते हुए विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि ग्राम तोयनार में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापना की माँग लम्बे समय से समाज के लोग कर रहे थे जो आज पूरा हुआ। इस दौरान मंत्री कवासी लखमा ने ग्राम तोयनार में आदिवासी समाज के लिए सामाजिक भवन हेतु आठ लाख रुपए और महार समाज के सामाजिक भवन के लिए आठ लाख देने की घोषणा भी की है। जनसभा को ज़िला पंचायत सदस्य एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने भी सम्बोधित किया।
सभा में ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related posts

नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, लगाया मुखबिरी का आरोप
बांगापाल थाना क्षेत्र के कवरगांव की घटना, पुलिस टीम हुई रवाना

jia

ढोलकल पर्वत की और बेहतर होंगी पर्यटन सुविधा
ढोलकल के बेहतर विकास से बढ़ेंगी रोजगार के अपार संभावनाएं

jia

समलूर सोसाइटी भवन जर्जर, मरम्मत की दरकार

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!