November 30, 2023
Uncategorized

युवाओं को नशे के लत में धकेलने वाला एक आरोपी हुआ गिरफ्तार
हाटकचोरा से पकड़ा गया आरोपी
100 नग अवैध नशीली सीरप बरामद

Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने वाले एक युवक को बोधघाट पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है, पुलिस ने आरोपी के पास से 100 नग सिरप बरामद करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया है,
बस्तर पुलिस के द्वारा नशे के कारोबारी के ऊपर नजर बनाए हुए रखे हुए थे, इसी कड़ी में बुधवार को अवैध नशीली पदार्थ सिरप को बेचने वाले आरोपी पर पुलिस ने कार्यवाही की है, थाना बोधघाट को सूचना मिला कि एक व्यक्ति के द्वारा हाटकचोरा में अवैध नशीली पदार्थ की तस्करी किया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी बोधघाट लालजी सिन्हा के द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही करने भेजा गया। टीम के द्वारा हाटकचोरा में चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध लोगो की चेकिंग कर रहे थे कि अचानक चेकिंग के दौरान 1 संदिग्ध व्यक्ति मिला, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम गुलाम मुस्तफा रजा उर्फ कर्री निवासी हाटकचोरा का होना बताया, जिसके बैग की तलाशी लेने पर 100 नग अवैध नशीली सीरप दवाई रिलेक्सकाॅफ सीरप मिला। जो कि अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आता है। पूछताछ करने पर संदेही के द्वारा इस दावे के बारे में कोई भी जानकारी नही दिया, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया, वही 100 नग रिलेक्सकाॅफ सीरप ;प्रत्येक में 100. एमएल.) आरोपी के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है, मामले में आरोपी के कब्जे से 100 नग नशीली सीरप, 01 नग मोबाईल व नगद 2300/- बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी को मामलें में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया,

Related posts

डीएफओ और सीईओ ने किया नरवा विकास कार्यों का निरीक्षण

jia

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने चलाया,
राष्ट्र व्यापी संघन जागरूकता अभियान

jia

देसी शराब दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का खुले आम उड़ाया जा रहा मजाक,शासन प्रशासन मौन

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!