जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल जी ने धमकी के भय से स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा मांगी थी सुरक्षा नहीं मिलने के कारण यह घटना हुआ किंतु जिसका फायदा दो मुस्लिम युवकों ने उठाया और धोखे से हिंदू टेलर कन्हैया लाल की निर्ममता से हत्या कर दी गई और मुस्लिम यूको द्वारा हत्या का वीडियो भी बनाया गया और वीडियो को वायरल किया गया और वीडियो में देश के माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का भी इसी तरह हत्या करने का धमकी देते हुए वीडियो बनाया गया है जिससे पूरे भारतवर्ष में हिंदू समाज आक्रोशित होकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में क्षेत्र जिला ग्रामीण स्तर में नगर में इसका विरोध प्रदर्शन किया गया और एक दिवसीय छत्तीसगढ़ बंद का आवाह्नन किया गया जगह जगह हिंदू समाज एवं अनुषांगिक संगठन अपने अपने स्तर में पुतला दहन एवं ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम से सौंपा गया ऐसे मुस्लिम कट्टरपंथियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और सभी हिंदू समाज का एक ही मांग है फांसी हो ऐसे कट्टरपंथियों को चिन्हित कर उनको समय से पहले उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए

विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष लकीदर बघेल विहिप जिला मंत्री हरि साहू विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी जी जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल जिला सहसंयोजक रामचंद्र पुजारी जिला सहसंयोजक खिरेंद्र दास
नगरनार प्रखंड अध्यक्ष कैलाश ठाकुर प्रखंड सह मंत्री सुनील शेट्टी बजरंगी बन्नो सिंह ठाकुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम जिला गोरक्षा प्रमुख पीलाराम सोनी कश्यप नानगुर प्रखंड अध्यक्ष मांसाय बघेल बस्तर प्रखंड अध्यक्ष जागेश बघेल प्रखंड मंत्री सिकंदर कश्यप बस्तर नगर अध्यक्ष विवेक शुक्ला सुखदेव मंडावी सर्व आदिवासी समाज जिला महासचिव निलकुमार बघेल बकावण्ड प्रखंड अध्यक्ष बेंजामिन बघेल प्रखंड मंत्री सूरज चंदेल प्रखंड मीडिया प्रभारी नरेंद्र सेठिया मालगांव ग्राम अध्यक्ष हेमराज कश्यप भगवान महेंद्र सेठिया हेमंत सेठिया जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पानीग्राही जोगेंद्र चंद्राकर महेंद्र कश्यप हेमराज चंद्राकर बबलू कश्यप दामो कश्यप तोकापाल प्रखंड अध्यक्ष मनोज जोशी प्रखंड मंत्री अनिल सेठिया नगर संयोजक घनश्याम नाग सुमित गुप्ता नरेंद्र मिश्रा धनपति सेठिया तरुण ठाकुर राजा नागेश राम कृष्णा प्रीतेश अंगद बबलू गुप्ता बस्तानार प्रखंड संयोजक बलराम मंडावी संग्राम पदामी एवं बस्तर जिला के सभी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं अनुदानित संगठन और समस्त हिंदू समाज आज के इस एकदिवसीय बंद में सभी का सहयोग मिला समस्त हिंदू समाज सनातन समाज को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं हिंदू समाज आभार व्यक्त करता है