March 21, 2023
Uncategorized

अरनपुर थाना से एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
नक्सली के कब्जे से एक नग टिफिन बम लगभग 2 किलोग्राम बरामद

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-जिले में चलाएं जा रहे संयुक्त नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस पार्टी को एक इनामी माओवादी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस पार्टी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति गोला नाला के पास घूम रहा है। जिस पर मुखबिर की सूचना पर डीआरजी दंतेवाड़ा व थाना अरनपुर की संयुक्त पुलिस पार्टी ग्राम नीलावाया नवनिर्माण रोड गोला नाला की ओर रवाना हुई थी कि गोला नाला के पास संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख कर भागने लगा जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसका नाम चंदू राम उर्फ खुटा कोर्राम पिता स्वर्गीय पिसो उम्र 24 वर्ष निवासी स्कूल पारा जबेली थाना अरनपुर का होना बताया। जो प्रतिबंधित माओवादी संगठन में मलंगेर एरिया कमिटी अंतर्गत चबेली पंचायत डीएकेएमएस अध्यक्ष के पद पर सक्रिय है।

जो बड़े नक्सली कैडरों के कहने पर नीला वाया नवनिर्माण रोड में आईईडी लगाने, रोड खोदने व पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने हेतु गोला नाला के पास आना बताया। उक्त नक्सली के कब्जे से एक नग टिफिन बम लगभग 2 किलोग्राम के साथ नक्सली को थाना अरनपुर लाकर अवैधानिक कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।गिरफ्तार माओवादी पर थाना अरनपुर में अपराध क्रमांक 03/2020 धारा 147 148 149 294 323 506 302 364 भारतीय दंड विधि 25 आर्म्स एक्ट 3,5 वि प धि, वी वी कि क्र अधि 13,23,38(2), 39(2) के तहत मामला पंजीबद्ध है। व गिरफ्तार माओवादी पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ₹100000 का इनाम व पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹10000 का इनाम घोषित है।

Related posts

सुजीत कर्मा ने सिलगेर घटना को लेकर बस्तर आई.जी. पी सुंदर राज को दिया बधाई
कहा– विकास के आड़ में आप फिर आदिवासियों पर अत्याचार,हत्या ,आदिवासियों का खात्मा करने में सफल हुए।

jia

भाजपा के नेता मुद्दे के अभाव में अब ओछी राजनीति पर उतर आए हैं- राजमन बेंजाम ( विधायक) चित्रकोट

jia

विधायक सहित जिले के अधिकारी-कर्मचारियों ने मनाया श्रमिक दिवस
मंडावी ने श्रमवीरों के सम्मान में श्रमिकों के संग सामूहिक रुप से बोरे बासी का आनंद उठाया

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!