November 28, 2023
Uncategorized

गाँजा छोड़कर फरार हुए आरोपी में एक आया पुलिस के हाथ
मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लाया गया आरोपी, मामला 1 वर्ष पुराना

Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-करीब 1 वर्ष पहले बकावंड पुलिस ने एक बोलेरो का पीछा करते हुए वाहन के साथ गाँजा को जब्त तो कर लिया था, लेकिन आरोपी फरार हो गया था, लेकिन बकावंड पुलिस ने एक वर्ष के बाद मामले के वाहन चालक को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 फरार आरोपी की तलाश की जा रही है,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए बकावंड थाना प्रभारी टूमन डड़सेना ने बताया कि 2 जून 2021 की सुबह 6:30 बजे मुखबीर से सूचना मिली की एक बोलेरो वाहन क्र० सीजी 04 एच ए 8193 में कुछ व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा को लेकर उड़िसा से छग मसगांव सरगीपाल की ओर परिवहन कर रहे है, जिसकी सूचना पर स्टाफ को लेकर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर वाहन के आने का इंतजार किया, करीब 11 बजे वाहन को आते देख कर उसे रूकने का इशारा किया गया, वाहन चालक वाहन को ना रोकते हुए भागने लगा, जिसका पीछा करने पर ग्राम मसगांव के ऑगनबाड़ी के पास एक नलकूप को ठोकर मरते हुए गॉड़ी से उतरकर भाग गये। वाहन को चेक करने पर वाहन के अन्दर दो सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में कुल 11 पैकेट जिसमें 51.800 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 2,59,000/- रूपये मिला । साथ ही वाहन में आरोपी का आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड छायाप्रति भी मिला। दस्तोवज के आधार पर आरोपी का पतासाजी किया गया जो ग्राम आमवाली कालोनी बंटी नगर विदिशा जिला – विदिशा ( म०प्र०) का निवासी पाये जाने पर आरोपी हाकम सिंह उर्फ बंटी को हिरासत में लेकर कथन लिया गया, बयान के आधार पर उसका आधार कार्ड एंव वोटर आईडी कार्ड की जप्ती की गई, आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर लाया गया,

Related posts

सब्जियां हुई सस्ती, बाजार में बढ़ी रौनक

jia

स्टील प्लांट के मुद्दे पर हीरानार मे एकत्र हुए मूल सर्व बस्तरिया समाज के समाज प्रमुख कहा अनुसूचित क्षेत्रों मे हो रहा कानून का उल्लंगन ग्राम सभा के अनुमति बिना सरकार द्वारा भूमि अधिगृहित करना अनुच्छेद 244 का उल्लंघन

jia

गढ़बो नवा बस्तर नारा क्यों, अब तक अधूरा? जनता से वादा राज्य सरकार करों पूरा– मुक्ति मोर्चा

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!