जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-एजुकेशन सिटी जावंगा में गत मध्य रात्रि लगभग एक बजे हुये सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल बाइक के नियंत्रण खो जाने से यह सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिससे बाइक सवार के सिर में गम्भीर चोटे आई है।

मिली जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति का नाम दिनेश उइके है जो आस्था विद्या मंदिर में असिस्टेंट वार्डन के पद पर कार्यरत है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों की छुट्टी में वह अपने घर राजनांदगांव गये थे वहाँ से वापस लौटते वक्त स्कूल पहुंचने के कूछ दूरी पहले ही यह हादसा हो गया। जिसके बाद आसपास के लोगो द्वारा 108 संजीवनी एक्सप्रेस को सूचना दी गई । घटना की सूचना मिलते ही 108 टीम के ईएमटी खूबलाल व पायलेट फरसु दीवान मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गीदम ले लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर घायलों को जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया है।