जिया न्यूज़:-इमरान अहमद-बालोद,
बालोद:-जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि राज्य स्तर पर 18 वर्ष से 44 वर्ष आयुवर्ग के व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए आॅनलाईन पंजीयन हेतु सीजी टीका पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल में सभी हितग्राहियों के लिए पंजीयन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके लिए आॅनलाईन पंजीयन सीजीटीका पोर्टल (सीजीटीका डाॅट सीजीस्टेट डाॅट जीओवी डाॅट इन) पर मोबाईल या कम्प्यूटर के माध्यम से किया जा सकता है।
कलेक्टर ने जिले के 18 वर्ष से 44 वर्ष आयुवर्ग के अन्योदय, बीपीएल, एपीएल कार्डधारी एवं फ्रंटलाईन वर्कर श्रेणी के व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण हेतु सीजीटीका पोर्टल के माध्यम से निःशुल्क आॅनलाईन पंजीयन के लिए जिले के सभी काॅमन सर्विस सेंटर (सीएससी/च्वाईस सेंटर) को हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए हैं। अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल एवं फ्रंटलाईन श्रेणी के कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर (सीएससी/च्वाईस सेंटर) में पहंुचकर कोविड-19 टीकाकरण हेतु निःशुल्क पंजीयन करा सकते है। इसके अतिरिक्त ऐसे व्यक्ति विशेष तौर पर अंत्योदय एवं बीपीएल श्रेणी के जो स्वयं आॅनलाईन पंजीयन कर पाने में असमर्थ है, वे ग्राम पंचायत सचिवों से संपर्क कर अथवा काॅमन सर्विस सेंटर (सीएससी/च्वाईस सेंटर) के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं।